अनुदेशात्मक सामग्री

अनुदेशात्मक सामग्री Instructional Material, जैसा कि इसके नाम से ही ज्ञात हो रहा है अनुदेशात्मक का अर्थ होता है “निर्देश देना”।
अर्थात जो वस्तुए निर्देश देने का कार्य करती है उन्हें हम अनुदेशात्मक सामग्री instructional material कहते हैं। शिक्षण क्षेत्र में अगर हम इसकी बात करे तो एक अध्यापक जिन – जिन वस्तुओं से छात्रों को निर्देश देता है उन सभी को हम अनुदेशात्मक सामग्री कहते है।

अनुदेशात्मक सामग्री Instructional Material

एक शिक्षक किताब , मौखिक रूप से , किसी वस्तु से इशारा करके , या फिर सीधे तौर पर हम कहे शिक्षक सहायक सामग्री Teaching Learning Material
( T.L.M) , की सहायता है विद्याथियों को निर्देश देता है वो सभी सामग्री अनुदेशात्मक सामग्री instructional material के अंदर आती हैं।

अनुदेशात्मक सामग्री, स्रोत सामग्री का एक संकुचित (छोटा) भाग हैं।

अनुदेशात्मक सामग्री की विशेषतायें Instructional content features –

  1. अध्यापक जिन – जिन वस्तुओं के माध्यम से विद्यार्थियों को निर्देश देता है वो सभी अनुदेशात्मक सामग्री कहलाती हैं।
  2. अनुदेशात्मक सामग्री वह सामग्री है जो पाठ्यक्रम के लिए निर्देश प्रदान करती हैं।
  3. अनुदेशात्मक सामग्री एक संकुचित प्रत्यय है स्रोत सामग्री का।
  4. छात्रों की अधिगम प्रक्रिया को प्रभावशाली बनाने के लिए इसका उपयोग किया जाता हैं।
  5. अनुदेशात्मक सामग्री instructional material के अंतर्गत हम उन सामग्रियों को लेते है जिसमे एक शिक्षक शिक्षण- अधिगम प्रक्रिया के दौरान अपने प्रकरण को समझाने के लिए जिन साधनों या सामग्रियों का उपयोग करता है , वह सभी अनुदेशात्मक सामग्री instruction material के अंतर्गत आती हैं।

संबंधित पोस्ट – स्रोत सामग्री।

अगर यह पोस्ट आपके लिए लाभदायक सिद्ध हुई हो तो इस पोस्ट को link के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ भी share करें ताकि वो छात्र भी इस पोस्ट के लाभ प्राप्त कर सकें ऐसी ही अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे नवीन पोस्ट में दिए गए link में click करें। धन्यवाद!

Previous articleHandbook in Hindi
Next articleस्रोत सामग्री (Source Material in hindi)
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम पंकज पालीवाल है, और मैं इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ. मैंने एम.ए. राजनीति विज्ञान से किया हुआ है, एवं साथ मे बी.एड. भी किया है. अर्थात मुझे S.St. (Social Studies) से जुड़े तथ्यों का काफी ज्ञान है, और इस ज्ञान को पोस्ट के माध्य्म से आप लोगों के साथ साझा करना मुझे बहुत पसंद है. अगर आप S.St. से जुड़े प्रकरणों में रूचि रखते हैं, तो हमसे जुड़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here