About SSTMaster

नमस्कार दोस्तों,

sstmaster.com में आपका स्वागत हैं, यह पेज आपको sstmaster.com का परिचय देगा। आप सोच रहे होंगे कि इस जानकारी से आपका क्या लाभ? तो दोस्तों यह सब जानना आपके लिए इसीलिए आवश्यक हैं क्योंकि जब आपको कही से भी कोई भी सूचना मिलती हैं तो आपके लिए जरूरी है कि वह सूचना देने वाले कि आपको पूर्ण जानकारी हो उस जानकारी देने वाली वेबसाइट के बारे में भी ओर उसकी Qualification के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक हैं क्योंकि कोई सूचना उससे ही लेनी चाहिए जो उस विषय के बारे में जानता हो तो आपको शायद सही सूचना मिल पाए।

मेरा नाम पंकज पालीवाल हैं और मैं इस वेबसाइट का Founder , Editor और Author हुँ और मेरा निवास स्थान Haldwani , Uttarakhand हैं और मेरा Graduation और Post Graduation नैनीताल से हुआ है और मेरा B.Ed. Kashipur , Uttarakhand से।

पढ़ने-लिखने की आयु से ही मुझे शिक्षण कार्य में काफी रुचि थी और S.St. से जुड़े सभी प्रकरण (Topics) को पढ़ना एवं समझना मुझे बहुत अच्छा लगता था। जब मुझे internet से सूचना प्राप्त करनी होती थी तो में देखता था तो मुझे कुछ सूचना (Information) मिलती भी थी और कुछ नही भी और कुछ मिलती भी थी तो आधी-अधूरी सूचना और कई प्रकरण सिर्फ अंग्रेजी में ही होते थे ऐसे में जिनका शिक्षण कार्य हिंदी स्कूलों में हुआ हो उनके लिए जानकारी एकत्रित कर पाना मुश्किल होता था। यह सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मैने वेबसाइट बनाने का निर्णय लिया और इसीलिए हमारी वेबसाइट sstmaster.com की सभी पोस्ट हिंदी में ही होती हैं। अब हम आपको बताएंगे कि हम इस वेवसाइट के जरिये आप तक कौन-कौन सी जानकारियां पहुचाते हैं अगर आपको यह आपके लिए ज्ञानवर्धक लगे तो आप हमसे जुड़ सकते हैं।

sstmaster.com पर दी जाने वाली जानकारियां –

  • भारतीय शिक्षा से जुड़ी समस्त जानकारी।
  • सामाजिक विज्ञान से जुड़ी समस्त जानकारी।
  • मनोविज्ञान से जुड़ी सभी जानकारी।
  • B.Ed. एवं M.A विद्यार्थियों के लाभ से जुड़ी समस्त जानकारी।
  • सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत आने वाले समस्त विषयों से संबंधित जानकारियां।

दोस्तों, ये सारे प्रकरण (Topics) वो हैं जिनसे संबंधित सूचनाये हम अपने ब्लॉक में शेयर करते हैं अगर आप इन समस्त सूचनाओं को जानने में रुचि रखते हैं और आपको लगता हैं कि यह आपके लिए उपयोगी हैं तो आप हमारी वेबसाइट के माध्यम से हमसे जुड़े रहें।

अब सिर्फ इतना कहना चाहूँगा की अगर आपको लगता हैं कि और कुछ महत्वपूर्ण प्रकरण में हमें अपनी पोस्ट लिखनी चाहिए या आपको हमारी पोस्ट में कोई कमी दिखती हैं तो आप Comment के माध्यम से हमें बेझिझक बता सकते हैं और अगर Social Media के जरिये Facebook या G.mail आदि के माध्यम से बताना चाहे तो Contact में जाकर आप हमसे सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।।