Handbook in Hindi

हैंडबुक Handbook जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है हाथ मे आने वाली पुस्तक जिसके द्वारा एक अध्यापक कक्षा में शिक्षण – अधिगम का कार्य करता है। एक प्रकार का संदर्भ कार्य या निर्देशो का अन्य संग्रह हैं जिसका उद्देश्य तैयार सन्दर्भ प्रदान करना है।

हैंडबुक Handbook

यह शब्द मूल रूप से एक छोटी या पोर्टेबल पुस्तक पर लागू होता है जिसमे उसकी संस्था के लिए उपयोगी जानकारी होती है, अर्थात जिस उद्देश्यों से उस को बनाया गया है।अधिकतर संस्था या संगठन फिर चाहे वह सरकारी हो या निजी अपने क्षेत्र से सम्बंधित का निर्माण करते हैं। जिसके द्वारा वह अपने संगठन या संस्था से संबंधित समस्त जानकारी जानकारकर्ता को प्रेषित करता हैं।

पाठ्यक्रम हैंडबुक

यह छात्रों और उनके अभिभावकों को आश्वाशन करने का कार्य करती हैं क्योंकि वो यह चाहते है कि उनके बच्चों को एक अच्छी शिक्षा मिले । इसीलिए कोई भी संस्था का संगठन अपनी वार्षिक योजना या उद्देश्यों के माध्यम से उनको अपने संस्था के बारे में सूचना प्रदान करते है जिससे छात्रों या अभिभावको को अस्वाशन प्राप्त होता है।

उदाहरण के तौर पर हम Kumaun Univercity की website को देख सकते है उसमें वो समस्त जानकारी होती है जो हमे चाहिये होती है वह एक पाठ्यक्रम हैंडबुक हैं।

समान रूप से महत्वपूर्ण यह मार्गदर्शिका प्राथमिक संस्थान है जो हमारी अकादमिक ओर पाठ्यक्रम नीतियों को स्पष्ट रूप से रेखांकित करता है कि हमारा पाठ्यक्रम कैसा है? किस प्रकार का है एवं इसके क्या उद्धेश्य है?

पाठ्यपुस्तक पुस्तिका तैयार करना

पाठ्यक्रम हैंडबुक ,दोनों को व्यक्तिगत और समूहों के लिए जानकारी के स्रोत के रूप में डिज़ाइन किया जाना चाहिए। हैंडबुक को स्पष्ट करने और जानकारी तक पहुचाने के मामले में हैंडबुक को प्रमुख श्रेणियों में तय किया जाना चाहिए –

  • कोर्से
  • प्रोग्राम
  • भर्ती की प्रक्रिया
  • भूमिकाएं ओर उसकी संभावनाएं

handbook को तैयार करते समय इन सभी की सूचनाओ को उसके अंदर इन्हें समावेश करना चाहिए।

Meaning of Handbook in Hindi

पाठ्यक्रम हैंडबुक को तैयार करने के चरण

  • टीम का चयन
  • विषय से संबंधित प्रकरण तैयार करना।
  • पाठ्यक्रम का पुनः निरीक्षण
  • Vision ओर intention को ध्यान में रखना।
  • छात्रों को व्यापक अनुभव प्रदान करने की योजना।
  • पाठ मूल्यांकन की विभिन्न विधियों को पाठ से जोड़ना।
  • सामग्री एवं संसाधनों का निर्धारण
  • Activity level in Curriculum

अगर यह पोस्ट आपके लिए लाभदायक सिद्ध हुई हो तो इस पोस्ट (Handbook in Hindi) को link के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ भी share करें ताकि वो छात्र भी इस पोस्ट के लाभ प्राप्त कर सकें ऐसी ही अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे नवीन पोस्ट में दिए गए link में click करें। धन्यवाद!

संबंधित पोस्ट- Textbook किसे कहते हैं?

2 thoughts on “Handbook in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *