बाल विकास और शिक्षाशास्त्र MCQ |Child Development and Pedagogy MCQ in Hindi

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र MCQ |Child Development and Pedagogy MCQ in Hindi

21. बच्चों का मूल्यांकन होना चाहिए-

a) बोर्ड परीक्षा द्वारा
b) सतत एवं व्यापक मूल्यांकन द्वारा
c) गृह परीक्षा द्वारा
d) लिखित एवं मौखिक परीक्षा द्वारा

उत्तर- सतत एवं व्यापक मूल्यांकन द्वारा

22. नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम कितने वर्ष के बच्चे के लिए लागू है?

a) 6-14 वर्ष
b) 7-13 वर्ष
c) 5-11 वर्ष
d) 6-12 वर्ष

उत्तर- 6-14 वर्ष

23. समाजीकरण वह प्रक्रिया है जिसमें बच्चे और व्यस्क सीखते हैं-

a) परिवार से
b) विद्यालय से
c) साथियों से
d) इन सभी से

उत्तर- इन सभी से

24. बच्चे के विकास के शिरस्थ सिद्धांत के अनुसार निम्न में से सत्य कथन है-

a) विकास सिर से पैर की ओर होता है।
b) विकास पैर से सिर की ओर होता है।
c) विकास मध्य भाग से परिधि की ओर होता है।
d) उपरोक्त में से कोई नहीं।

उत्तर- विकास सिर से पैर की ओर होता है।

25. मानव जाति में वे कौन-से वैयक्तिक विभिन्नता के निर्धारक तत्व होते हैं जो मानव जाति की विविधता को बताते हैं?

a) पर्यावरण का अंतर
b) आनुवंशिकता का अंतर
c) आनुवंशिकता व पर्यावरण की अंतर्क्रिया
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- आनुवंशिकता व पर्यावरण की अंतर्क्रिया

26. वायगॉटस्की ने बाल विकास के बारे में कहा कि-

a) यह संस्कृति के आनुवंशिकी के कारण होता है।
b) यह सामाजिक अन्तर्क्रियाओं के कारण होता है।
c) औपचारिक शिक्षा का उत्पाद होता है।
d) यह समावेशन और समायोजन का परिणाम होता है।

उत्तर- यह सामाजिक अन्तर्क्रियाओं के कारण होता है।

27. बुद्धि के सम्बंध में सही कथन क्या है?

a) समायोजन करने की क्षमता का नाम बुद्धि है।
b) सीखने की क्षमता का नाम बुद्धि है।
c) संक्षिप्त तार्किकता की क्षमता का नाम बुद्धि है।
d) उपरोक्त सभी

उत्तर- उपरोक्त सभी

28. आधुनिक मनोविज्ञान का अर्थ है-

a) मन का अध्ययन
b) आत्मा का अध्ययन
c) शरीर का अध्ययन
d) व्यवहार का अध्ययन

उत्तर- व्यवहार का अध्ययन

29. परिवार एक साधन है-

a) अनौपचारिक शिक्षा का
b) औपचारिक शिक्षा का
c) दूरस्थ शिक्षा का
d) गैर-औपचारिक शिक्षा का

उत्तर- अनौपचारिक शिक्षा का

30. “बच्चे दुनिया के बारे में अपनी समझ का सृजन करते हैं।” इसका श्रेय जाता है-

a) पियाजे को
b) पावलॉव को
c) कोहलबर्ग को
d) स्किनर को

उत्तर- पियाजे को

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *