बाल विकास और शिक्षाशास्त्र MCQ |Child Development and Pedagogy MCQ in Hindi

31. निम्नलिखित में से कौन-सा वस्तुनिष्ठ प्रश्न है?

a) निबंधात्मक प्रश्न
b) लघुत्तरात्मक प्रश्न
c) मुक्त उत्तर वाला प्रश्न
d) सत्य या असत्य

उत्तर- सत्य या असत्य

32. मानव व्यक्तित्व परिणाम है-

a) केवल आनुवंशिकता का
b) पालन-पोषण और शिक्षा का
c) आनुवंशिकता और वातावरण की अंत:क्रिया का
d) केवल वातावरण का

उत्तर- आनुवंशिकता और वातावरण की अंत:क्रिया का

33. निम्नलिखित में से कौन-सा सूक्ष्म गतिक कौशल का उदाहरण है?

a) लिखना
b) चढ़ना
c) फुदकना
d) दौड़ना

उत्तर- लिखना

34. बुद्धिलब्धि (IQ) मापन के जन्मदाता हैं-

a) स्टर्न
b) बिने
c) टरमैन
d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- टरमैन

35. शिक्षा मनोविज्ञान की उत्पत्ति का वर्ष कौन-सा माना जाता है?

a) 1947
b) 1920
c) 1940
d) 1900

उत्तर- 1900

36. विकास के मनोसामाजिक सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था?

a) एरिक्सन
b) फ्रायड
c) कोहलर
d) वाटसन

उत्तर- एरिक्सन

37. किसके अनुसार इदम(ID), अहम(EGO) तथा पराहम(Super ego) व्यक्तित्व के तीन घटक हैं?

a) युंग
b) एडलर
c) फ्रायड
d) अल्बर्ट बंडूरा

उत्तर- फ्रायड

38. अंतर्दृष्टि द्वारा सीखने के सिद्धांत में कोहलर ने प्रयोग किया था-

a) कुत्ते पर
b) वनमानुषों पर
c) बिल्ली पर
d) चूहों पर

उत्तर- वनमानुषों पर

39. सीखने की प्रक्रिया में शिक्षक की भूमिका होनी चाहिए-

a) सुगमकर्ता की
b) अनुदेशनकर्ता की
c) प्रशिक्षक की
d) नियंत्रणकर्ता की

उत्तर- सुगमकर्ता की

40. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संवेग है?

a) स्मृति
b) डर
c) ध्यान
d) उत्तेजना

उत्तर- डर

जाने- 40+ Science GK MCQ

जानें- प्रसिद्ध पुस्तके और उनके लेखक (MCQs)

आज आपने हमारी इस पोस्ट के माध्यम से 40+ बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के MCQs (40+ Child Development and Pedagogy MCQs in Hindi) के बारे में पढ़ा। यह सभी प्रश्न C.TET, UTET आदि परीक्षाओं के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकता हैं। हम आशा करते हैं कि आपकी सभी परीक्षाएं अच्छी जाए और आप अच्छे अंकों के साथ क्वालीफाई करें।

इसी तरह हमनें आपके लिए अनेकों MCQs तैयार किये हैं जो आपको अनेकों परीक्षाओ को पास करने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *