बाल विकास और शिक्षाशास्त्र MCQ |Child Development and Pedagogy MCQ in Hindi

11. विकास में वृद्धि से तात्पर्य है-

a) ज्ञान में वृद्धि
b) संवेग में वृद्धि
c) वजन में वृद्धि
d) आकार, सोच, समझ-कौशलों में वृद्धि

उत्तर- आकार, सोच, समझ-कौशलों में वृद्धि

12. एक अच्छा अध्यापक विद्यार्थियों के मध्य बढ़ावा देता है-

a) प्रतियोगिता की भावना को
b) सहयोग की भावना को
c) प्रतिद्वंदिता की भावना को
d) तटस्थता की भावना को

उत्तर- सहयोग की भावना को

13. मानसिक रूप से स्वस्थ अध्यापक की विशेषता क्या है?

a) वह संवेदनात्मक रूप से संतुलित है।
b) उसे अपने विषय का गहन ज्ञान है।
c) वह अत्यधिक संवेदनशील है।
d) वह सख्त अनुशासन पसन्द करता है।

उत्तर- वह संवेदनात्मक रूप से संतुलित है।

14. शिक्षा का अति महत्वपूर्ण उद्देश्य है-

a) आजीविका कमाना
b) बच्चे का सर्वांगीण विकास
c) पढ़ना एवं लिखना सीखना
d) बौद्धिक विकास

उत्तर- बच्चे का सर्वांगीण विकास

15. सतत एवं व्यापक मूल्यांकन में, व्यापक मूल्यांकन शब्दावली का तात्पर्य है-

a) सभी विषयों का मूल्यांकन
b) सह-शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन
c) शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन
d) शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन

उत्तर- शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन

16. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

a) लड़के अधिक बुद्धिमान होते हैं।
b) लड़कियाँ अधिक बुद्धिमान होती हैं।
c) बुद्धि का लिंग के साथ सम्बंध नहीं है।
d) सामान्यतः लड़के- लड़कियों से अधिक बुद्धिमान होते हैं।

उत्तर- बुद्धि का लिंग के साथ सम्बंध नहीं है।

17. परामर्श का उद्देश्य है-

a) बच्चों को समझना
b) बच्चों की कमियों का कारण पता करना।
c) बच्चे को समायोजन में सहायता प्रदान करना।
d) उपरोक्त सभी

उत्तर- उपरोक्त सभी

18. शिवानी द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर शिक्षक तत्काल नहीं दे सकता है शिक्षक की प्रतिक्रिया क्या होनी चाहिए?

a) शिक्षक द्वारा शिवानी को चुप करा देना चाहिए।
b) शिक्षक द्वारा शिवानी का ध्यान बंटा देना चाहिए।
c) शिक्षक को कहना चाहिए, मैं नहीं जानता हूँ।
d) शिक्षक द्वारा इस प्रश्न का सही उत्तर बाद में समझकर देना चाहिए।

उत्तर- शिक्षक द्वारा इस प्रश्न का सही उत्तर बाद में समझकर देना चाहिए।

19. आप अनपढ़ माता-पिता के बच्चों को अंग्रेजी सिखाना चाहते हैं-

a) आप बच्चे से अंग्रेजी में बात करेंगे।
b) आप बच्चों को अंग्रेजी में बोलने के लिए बाध्य करेंगे।
c) आप बच्चे को मातृ-भाषा में बोलने से रोकेंगे।
d) आप उसे मातृ-भाषा की सहायता से अंग्रेजी सिखाने का प्रयास करेंगे।

उत्तर- आप उसे मातृ-भाषा की सहायता से अंग्रेजी सिखाने का प्रयास करेंगे।

20. बाल मनोविज्ञान के आधार पर कौन सा कथन सर्वोत्तम है?

a) सारे बच्चे एक जैसे होते हैं।
b) प्रत्येक बच्चा विशिष्ट होता है।
c) कुछ बच्चे विशिष्ट होते हैं।
d) कुछ बच्चे एक जैसे होते हैं।

उत्तर- प्रत्येक बच्चा विशिष्ट होता है।

1
2
3
4
Previous article40+ Science GK MCQ in Hindi |Science GK MCQs for Competitive Exams
Next articleप्रसिद्ध पुस्तकें और उनके लेखक MCQ |Lekhak aur Unki Pustak MCQs (GK)
Pankaj Paliwal
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम पंकज पालीवाल है, और मैं इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ. मैंने एम.ए. राजनीति विज्ञान से किया हुआ है, एवं साथ मे बी.एड. भी किया है. अर्थात मुझे S.St. (Social Studies) से जुड़े तथ्यों का काफी ज्ञान है, और इस ज्ञान को पोस्ट के माध्य्म से आप लोगों के साथ साझा करना मुझे बहुत पसंद है. अगर आप S.St. से जुड़े प्रकरणों में रूचि रखते हैं, तो हमसे जुड़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here