बीएससी कोर्स (Bsc Course) अर्थात Bachelor of Science एक तीन वर्षीय कार्यक्रम है। यह कोर्स वार्षिक अथवा सेमेस्टर दोनों प्रकार से आयोजित किया जाता हैं। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालयों द्वारा तीन वर्ष अथवा 6 सेमेस्टर के रूप में आयोजित किया जाता हैं।
Bsc उन छात्रों के लिए ज्यादा अच्छा विकल्प हैं, जो छात्र विज्ञान तथा गणित जैसे विषय में रुचि रखते हैं और आगे चलकर इन क्षेत्रों में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। आज हम जनिंगे की bsc क्या हैं? बीएससी करने की योग्यता,फीस,विषय,स्कोप आदि। Bsc Course Details.
बीएससी क्या हैं? (What is Bsc Course)
बीएससी bsc कोर्स स्नातक स्तर पर उच्च शिक्षा प्राप्त करने का एक माध्यम हैं। वर्तमान समय में Bsc विज्ञान संकाय (Science Side) वाले छात्रों द्वारा इंटरमीडिएट हो जाने पर सबसे ज्यादा चयनित किया जाने वाला कोर्स हैं।
विज्ञान के क्षेत्र में अच्छे भविष्य की तलाश करने वाले छात्रों के लिए यह कोर्स एक अच्छा विकल्प हैं।
Bsc कोर्स करने हेतु अनिवार्यता –
बीएससी कोर्स में प्रवेश हेतु छात्र द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा 12th पास होना चाहिए और 12th में कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ पास होना अनिवार्य हैं। यह अनिवार्यता कुछ महाविद्यालयों में 60 प्रतिशत अंको की भी होती हैं।
Bsc कोर्स हेतु छात्र का 12th में विज्ञान संकाय (Science Side) से होना अनिवार्य हैं तथा छात्र के पास इंटरमीडिएट में गणित(Math),भौतिक विज्ञान(Physics),रसायन विज्ञान(Chemistry),जीव विज्ञान(Biology) जैसे विषयो का होना अनिवार्य हैं।
बीएससी कोर्स की फीस (Bsc Course Fees)
अगर आप किसी सरकारी महाविद्यालय से Bsc कोर्स करते हैं तो आपका कुल खर्चा लगभग 12000-15000 के मध्य होगा। (तीन वर्षो का मिलाकर)
इसके अलावा प्रत्येक सेमेस्टर में Examination Fees अलग से होती हैं। जो प्रत्येक सेमेस्टर के अनुरूप होती है। यह 400-500 के मध्य होती हैं।
निजी महाविद्यालयों की फीस उनके महाविद्यालय के अनुसार होती हैं। इसमें कुल खर्चा 40-50 हजार तक का हो सकता हैं।
बीएससी कोर्स के विषय (Subjects of Bsc Course)
Bsc में विषयों का कॉम्बिनेशन इस प्रकार से होता हैं –
जिन छात्रों के पास 12th में गणित विषय होता हैं उन्हें बीएससी में गणित (Math),भौतिक विज्ञान (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry) ये तीन विषय चयनित करने होते हैं। प्रत्येक सेमेस्टर में छात्रों को प्रत्येक विषय के तीन पेपर देने होते हैं जैसे –
● भौतिक विज्ञान (Physics) – पेपर 1st , पेपर 2nd , पेपर 3rd.
● रसायन विज्ञान (Chemistry) – पेपर 1st , पेपर 2nd , पेपर 3rd.
● गणित (Math) – पेपर 1st , पेपर 2nd , पेपर 3rd.
यानी कि प्रत्येक सेमेस्टर में 9 पेपर की परीक्षा देनी होती हैं, इसके अलावा Bsc (Math) वाले छात्रों को प्रत्येक सेमेस्टर में दो विषयों भौतिक विज्ञान (Physics) और रसायन विज्ञान (Chemistry) का प्रैक्टिकल भी देना होता हैं।
जिन छात्रों के पास 12th में जीव विज्ञान (Biology) विषय होता हैं। उन्हें बीएससी में रसायन विज्ञान (Chemistry),जंतु विज्ञान (Zoology),वनस्पति विज्ञान (Botany) इन तीन विषयों का चयन करना होता हैं अर्थात Bsc (Bio) इन छात्रों को भी प्रत्येक सेमेस्टर में प्रत्येक विषय के लिए तीन पेपरों की परीक्षा देनी होती हैं जैसे –
● वनस्पति विज्ञान (Botany) – पेपर 1st , पेपर 2nd , पेपर 3rd
● रसायन विज्ञान (Chemistry) – पेपर 1st , पेपर 2nd , पेपर 3rd
● जंतु विज्ञान (Zoology) – पेपर 1st , पेपर 2nd , पेपर 3rd
प्रत्येक सेमेस्टर में इन छात्र-छात्राओं को प्रत्येक सेमेस्टर में इन 9 पेपरों के साथ-साथ तीन विषयों Botany, Chemistry और Zoology के प्रैक्टिकल एग्जाम भी देने होते हैं।
बीएससी के बाद करियर (Scope after Bsc)
Bsc Course करने के बाद आप घर बैठे ट्यूशन के जरिये हजारों रुपये कमा सकते हैं और साथ ही यह कोर्स करके बेहतर करियर के लिए आपको बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं –
अगर आप आगे पढ़ना चाहते हैं तो आप बीएससी के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) के सकते हैं जैसे – Msc,MCA,MBA,B.Ed,LLM आदि।
अगर आप जॉब करना चाहते हैं तो आप सरकारी नोकरी जैसे – Forest Department,RBI,IAF,Indian Railway,Food Department, Education Department आदि में अपना करियर बना सकता हैं।
इसी प्रकार प्राइवेट क्षेत्र में भी आप Companies, Hospital’s, Industries, Factories, Laboratories आदि में जॉब कर सकते हैं।
निष्कर्ष Conclusion –
वर्तमान समय मे विज्ञान बहुत तरक्की कर रहा हैं और इस कारण से इसका दायरा भी बहुत बड़ा हैं, तो ऐसे में Bsc करने के बाद आप अपने सुनहरे भविष्य के लक्ष्य को जरूर प्राप्त कर सकते हैं।
तो दोस्तो आज अपने बीएससी कोर्स से संबंधित सभी जानकारियां एवं सूचनाएं प्राप्त की। (Bsc Course Details in Hindi) अगर आप इस पोस्ट द्वारा सभी सूचना प्राप्त करके संतुष्ट हुए हो तो इसे अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें। जिससे वह भी अपने लिए उत्तम मार्ग का चयन कर सकें।