MA Psychology Syllabus in Hindi |सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

MA Psychology Syllabus के अंदर आपको उन सभी तथ्यों को जानने के लिए प्रेरित किया गया हैं। जिनसे आप मन के विज्ञान से भली-भांति परिचित हो सकें। अगर आप मनोविज्ञान से स्नातकोत्तर (MA) करने की सोच रहे हैं। तो हमारी यह पोस्ट आपके लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होने वाली हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको MA Psychology से संबंधित विषयों एवं पाठ्यक्रम से संबंधित समस्त जानकारी प्रदान करेंगे। जैसा कि आप जानते है कि मनोविज्ञान एक रुचिपूर्ण विषय हैं। अगर आप भी इसमें महारत प्राप्त करना चाहते हैं या मनोविज्ञान से संबंधित अध्यापक या अन्य जॉब करना चाहते हैं तो MA Psychology करना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता हैं।

ma psychology syllabus in hindi

आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से MA Psychology Syllabus और MA Psychology से संबंधित सभी जानकारी देने का प्रयास करेंगे। जिससे आप पूरे मन से इस कोर्स को करने के लिए तैयार रहें। तो दोस्तों चलिए जानते हैं कि एम.ए मनोविज्ञान के पाठ्यक्रम के अंतर्गत आपको क्या-क्या पढ़ने को मिलेगा। MA Psychology Syllabus in Hindi

MA Psychology क्या हैं?

एम.ए मनोविज्ञान के पाठ्यक्रम के संबंध में जानने से पहले कुछ बाते जननी बेहद आवश्यक हैं जैसे एम.ए मनोविज्ञान का कोर्स मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालयों एवं मान्यताप्राप्त संस्थानों द्वारा कराया जाता हैं। जिसकी अवधि 2 वर्ष होती हैं। जिसमें कुल 4 सेमेस्टर होते हैं। जिसका मतलब हैं कि एम. ए मनोविज्ञान की डिग्री को प्राप्त करने के लिए आपको 4 बार परीक्षाएं देनी होती हैं और चारों परीक्षाओं में उत्तीण (Pass) होना होता हैं।

एम.ए मनोविज्ञान के पाठ्यक्रम के अंतर्गत आपको मानसिक विकास एवं मनोदशाओं का ज्ञान करवाया जाता हैं। जिसमें कई प्रकार की Psychology Theories के संबंध में भी ज्ञान प्रदान किया जाता हैं।

MA Psychology Course क्या है?

जैसा कि हमने आपको बताया कि एम.मनोविज्ञान एक ऐसा कोर्स हैं जिसकी अवधि 2 वर्ष हैं, इसके अंतर्गत आपको मनोविज्ञान का गहन अध्ययन कराया जाता हैं। जिससे आप व्यक्तियों एवं पशुओं की मनोस्थिति को समझ सकें एवं उनका अध्ययन कर सकें। इसके साथ ही इस कोर्स में आपको Cognitive Progress के संबंध में भी ज्ञान दिया जाता हैं।

जिससे आप मस्तिष्क के विकास दर एवं विकास की स्थितियों का पता लगा सकें। मनोविज्ञान को सदैव एक ऐसा विषय माना जाता हैं तो सटीक रूप से क्यों, क्या और कैसे संबंधित प्रश्नों का उत्तर प्रदान कर सकता हैं। मनोविज्ञान का ज्ञान व्यक्ति को सदैव धैर्य एवं अनुशासन में रखता हैं। यह अन्य व्यक्तियों एवं पशुओं को समझने एवं उनके अनुकूल व्यवहार करने की कला का विकास करता हैं।

इसके माध्यम से आप अन कहीं बातों का पता लगा सकते हैं एवं व्यक्ति के मन मे क्या हैं एवं वह क्या कहना या क्या करना चाह रहा हैं। इन सभी बातों का पता लगा सकते हैं, क्योंकि मनोविज्ञान में आपको मन या व्यवहार का अध्ययन करना सिखाया जाता हैं।

MA Psychology करने की योग्यता

अगर आप भी Psychology से MA करने की सोच रहे हैं तो आपको निम्न बातों को ध्यान में रखना आवश्यक हैं या इन बिंदुओं की पूर्ति करना अनिवार्य हैं-

● छात्र को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम (B.sc, B.com, BA) से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए।

● छात्र को ग्रेजुएशन में 50% लाना अनिवार्य हैं और यदि आप अनुसूचित जाति SC से आते हैं तो आपको ग्रेजुएशन में 45% लाना अनिवार्य हैं।

● इसी के साथ कुछ विश्वविद्यालय में MA Psychology में प्रवेश लेने के लिए आपको Entrance Exam पास करने की आवश्यकता होती हैं।

MA Psychology की फीस

दोस्तों अगर में औसत लेकर चलू तो MA Psychology की डिग्री प्राप्त करने के लिए आपको 10000 से 90000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं। यह सब उस विश्वविद्यालय पर निर्भर करता हैं जहाँ से आप एम.ए में मनोविज्ञान करने की सोच रहे हैं। सामान्यतः अगर आप किसी सरकारी विश्वविद्यालय से यह कोर्स करेंगे। तो आपको इसके लिए कम शुल्क देना पड़ सकता हैं।

एम.ए मनोविज्ञान का पाठ्यक्रम |MA Psychology Syllabus in Hindi

एम.ए मनोविज्ञान में पाठ्यक्रम को सेमेस्टर के अनुसार विभाजित किया जाता हैं। जिसमें प्रत्येक सेमेस्टर में आपको विभिन्न टोपोक पढ़ने पड़ते हैं और उनकी परीक्षाएं देनी पड़ती हैं। इसके साथ ही समय-समय पर पाठ्यक्रम में आवश्यकतानुसार बदलाव भी किया जाता हैं। तो चलिए वर्तमान में चल रहे एम.ए मनोविज्ञान के पाठ्यक्रम को सेमेस्टर के अनुसार जानते हैं-

Semester 1

● Applied Psychometry
● Cognitive Process
● Neuropsychology
● Emotions in Everyday Life
● Paradigms of Psychology
● Science of Emotions

Semester 2

● Statistics and Experimental Design
● Social Psychology
● Basic Organizational Process
● Cognitive Behavior Therapy
● Applied Developmental Psychology
● Research Methods and Statistics
● Practical aspects of Psychology
● Cognitive Psychology

Semester 3

● Indian Psychology and its Applications
● Multivariate Technique
● Group Process in Organization
● Training and Development
● Positive Psychology
● Listening and Communications
● Development of Theories of Mind

Semester 4

● Appreciate Diversity
● Human Resources Practice
● Psychology of Advertising
● Development of Social Psychology
● Cognitive Development during Infancy and early childhood
● Human Mind and Behavioral Science

IGNOU MA Psychology Syllabus

इसी के साथ अगर आप IGNOU से एम.ए मनोविज्ञान का कोर्स करने या डिग्री प्राप्त करने की सोच रहे हैं। तो आपको यहाँ भी 2 अवधि पूर्ण करनी अनिवार्य हैं। इन 2 वर्ष की अवधि में IGNOU द्वारा 2 परीक्षाओं का आयोजन किया जाता हैं। जिसका पाठ्यक्रम इस प्रकार हैं-

MA 1st Year Psychology Syllabus

● Social Psychology
● Cognitive Behavior Therapy
● Cognitive Process
● Neuropsychology
● Emotions in Everyday Life
● Cognitive Psychology
● Paradigms of Psychology
● Experiment and Theories
● Practical Work

MA 2nd Year Psychology Syllabus

● Positive Psychology
● Training and Development
● Human Resources Practices
● Indian Psychology and its Applications
● Psychopathology and Clinical Psychology
● Self in Psychoanalytic Thought
● Cognitive Development during Infancy and Early Childhood

MA Psychology Course में करियर

दोस्तों अगर आप मनोविज्ञान से एम.ए करने की सोच रहे हैं तो यह निर्णय आपके लिए उत्तम साबित हो सकता हैं। वर्तमान समय में जहाँ लोग मानसिक बीमारियों एवं दुविधाओं से परेशान हैं। ऐसे में मनोविज्ञान सिद्धांतों की मांग अपने आप बढ़ जाती हैं। मनोविज्ञान में डिग्री करने के निम्न फायदे हो सकते हैं-

  • शिक्षक
  • क्लीनिकल मनोवैज्ञानिक
  • स्वास्थ मनोवैज्ञानिक
  • इंडस्ट्रियल मनोवैज्ञानिक
  • काउंसलिंग मनोवैज्ञानिक
  • कम्युनिटी काउंसलर
  • न्यूरोसाइकोलॉजिस्ट
  • सामाजिक मनोवैज्ञानिक
  • आकलनकर्ता आदि।

इन समस्त क्षेत्रों में आप जॉब करके आप एक अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते हैं। यह कोर्स आपके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकता हैं, किंतु इस विषय में आपकी रुचि होना अत्यंत आवश्यक हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपकी Observation Skill पूर्ण रूप से निखर जाती हैं। जिससे आप प्रत्येक स्तिथि को आसानी से नियंत्रण कर सकते हैं।

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों यदि आप लोगों के संबंध में आकलन करने या स्थिति को मन की आंखों की दृष्टि से देखना पसंद करते हैं। तो यह कोर्स आपको लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकता हैं। मनोविज्ञान के अंतर्गत आपको मन, बुद्धि एवं व्यवहार के विज्ञान से परिचित कराया जाता हैं। जिससे आप लोगों की मनोदशा या मनोस्थिति को ठीक सनझने का कौशल प्राप्त कर सकें।

मनोविज्ञान में एम.ए करना आपके लिए एक लाभकारी निर्णय बन सकता हैं। तो दोस्तों आप आपने हमारी इस पोस्ट के माध्यम से एम.ए में मनोविज्ञान के पाठ्यक्रम के संबंध में जाना। (MA Psychology Syllabus in Hindi) हम आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो। अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करने हेतु कमेंट बॉक्स का उपयोग करें।

2 thoughts on “MA Psychology Syllabus in Hindi |सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *