आकर्षण का नियम Law of Attraction एक ऐसा नियम या तथ्य हैं जिसमे बताया गया हैं कि दो व्यक्तियों के मध्य किस तरह का खिंचाव (Attraction) हो सकता हैं। यह खिंचाव शारीरिक, मानसिक, प्राकृतिक, बौद्धिक आदि प्रकार का हो सकता हैं।
आकर्षण के नियम को समझने से पहले यह जरूरी हैं कि आकर्षण के अर्थ को समझा जाये। आकर्षण को अंग्रेजी भाषा मे Attraction कहा जाता हैं। जब हम किसी व्यक्ति विशेष की बातों से प्रभावित होने लगते हैं या जब कोई व्यक्ति को रंग, कपड़े या उसके रहने बात करने का तरीका पसंद आने लगता हैं। तो ऐसे में हमे उस इंसान से लगाव होने लगता हैं। उसी लगाव को आकर्षण कहा जाता हैं।
तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से यह जानने वाले कि की आकर्षण का नियम क्या हैं और यह नियम कितने सच और कितने झूट हैं। यदि आप आकर्षण के नियम को अच्छी तरह से समझना चाहते हैं तो पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़े। Law of Attraction in Hindi
आकर्षण का नियम – Law of Attraction in Hindi
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि जब हम किसी व्यक्ति की विशेषताओं से प्रभावित होकर हमारा उससे लगाव या आकर्षण बढ़ने लगता हैं उसे ही हम आकर्षण कहते हैं और वह समस्त बिंदु जिनके द्वारा या जिस बिंदु से प्रभावित होकर हम उस व्यक्ति से आकर्षित होते हैं उसे ही आकर्षण का नियम या Law of Attraction कहते हैं।
आकर्षण के नियम को विज्ञान पूरी तरह से निकारता है, विज्ञान कहता हैं कि ऐसा कोई नियम या वस्तु नहीं होती जिससे व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति के प्रति आकर्षण का केंद्र बिंदु बनाये। किंतु जब बात हम मनोविज्ञान (Psychology) की करते हैं तो तब आकर्षण के नियम की महत्ता बढ़ जाती हैं, क्योंकि हर व्यक्ति को किसी दूसरे व्यक्ति या किसी निकट वस्तु से लगाव या आकर्षण होता है। जिससे वह पूर्ण रूप से प्रभावित होता हैं।
आकर्षण का नियम हमें वह सब बात या बिंदुओं को बताने का कार्य करता हैं जिस-जिससे हम दूसरे व्यक्ति से आकर्षित हो सकते हैं या इन बिंदुओं को जानकर हम दूसरे व्यक्तियों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।
तो यदि आप भी किसी व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं तो तब भी यह पोस्ट आपके किये अत्यंत लाभदायक सिद्ध हो सकती हैं। तो यह जानने से पहले हम आकर्षण के नियम की कुछ विशेषताओं को जान लेते हैं।
आकर्षण के नियम की विशेषता – Characteristics of Law of Attraction in Hindi
1. आकर्षण का नियम की समय-सीमा सीमित होती हैं, अर्थात कुछ दिन या कुछ महीनों बाद यह आकर्षण पूर्ण रूप से समाप्त हो जाता हैं।
2. आकर्षण का नियम भिन्न-भिन्न व्यक्तियों में भिन्न प्रकार से कार्य करता हैं।
3. आकर्षण के नियम में व्यक्तिक भिन्नता का महत्वपूर्ण स्थान होता हैं।
4. इस नियम का सही तरह से क्रियान्वयन करने पर आप किसी को भी अपना बना सकते हैं।
5. यह नियम बौद्धिक अध्यनों के आधार पर दिए गए हैं।
6. आकर्षण का नियम सकारात्मक और नकारात्मक दोनों रूपो में हो सकता हैं।
आकर्षण के नियम – Law of Attraction
आकर्षण के नियम निन्न हैं जिनसे शायद आप भली-भांति परिचित हो-
1. ज्यादातर देखा जाता है कि जो व्यक्ति काले रंग के कपड़े पहनते हैं लोग उनसे ज्यादा आकर्षित होते हैं।
2. जिन व्यक्ति की Communication Skill अच्छी होती हैं लोग उनके विचारों की ओर आकर्षित होने लगते हैं और उनको अपना प्रेरणा स्रोत मानने लगते हैं।
3. ऐसे व्यक्ति को हसी मजाक करते हैं और अपने कार्य को लेकर जिम्मेदार रहते है लोग ऐसे व्यक्तियों से अधिक आकर्षित होते हैं।
4. हसी से ज्यादा लोग मुस्कुराहट पर अधिक आकर्षित होते हैं।
5. यदि आपको सब काम आता हैं और आप अधिक सकारात्मक रहते हैं तो भी अन्य लोग आपकी ओर आकर्षित हो सकते हैं।
6. यदि आप Creative हैं और अधिक ज्ञानवान हैं तो लोग आपसे अधिक प्रभावित होंगे।
7. यदि आपमे आत्म-विश्वास (Self-confidence) हैं और उचित समय और स्थान पर अपनी बात लोगों के सामने रखते हैं तो लोग आपसे ज्यादा प्रभावित होंगे।
8. यदि आपकी आवाज तेज हैं और आप अनुशासन में रहते हैं तो निश्चय ही लोग आपसे प्रभावित होंगे।
9. यदि आपके पास कीमती वस्तु हैं और आप धनी हैं तो निश्चित ही लोग आपकी ओर खिंचे चले आएंगे।
निष्कर्ष- Conclusion
आकर्षण का नियम हमें उन बिंदुओं या विचारों को बताता हैं जिनसे अन्य व्यक्ति आपके व्यक्तित्व (Personality) की ओर आकर्षित होते हैं। यदि आपमे इन सभी गुणवत्ता या विशेषता होगी। तो आपके अधिक मित्र या प्रेमी-प्रेमिकाएं होंगे। आज के समय में हम कहते हैं लोग दिखावा करते हैं, और यह दिखावा भी लोग अन्य व्यक्ति को अपने पास लाने या आकर्षित करने के लिए ही करते हैं।
तो दोस्तों मे आशा करता हू कि आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई हो यदि इस पोस्ट आकर्षण का नियम (Law of Attraction in Hindi) आपको पसंद आई हो तो अपने विचारों को कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक अवश्य पहुचाये और साथ ही इस पोस्ट को अपने अन्य मित्रों के साथ भी अवश्य शेयर करें।