सीटेट (CTET) क्या हैं योग्यता,पाठ्यक्रम और वैधता

CTET क्या हैं? CTET का फुल फॉर्म हैं- केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) इस परीक्षा का आयोजन उन छात्रों हेतु करवाया जाता हैं, जो छात्र अध्यापक बनने में रुचि रखते हैं। यह परीक्षा प्रमाण होती हैं, कि छात्र अध्यापक बनने योग्य हैं।

यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होती हैं। इस परीक्षा का आयोजन CBSE द्वारा प्रत्येक वर्ष में दो बार कराया जाता हैं। यह परीक्षा 1 से 8 तक के अध्यापकों की पात्रता का प्रमाण होती हैं कि वह इन कक्षाओं के छात्रों को पढ़ाने हेतु समर्थ हैं।

परीक्षा का प्रकारवस्तुनिष्ठ प्रश्न
परीक्षा का माध्यमOnline
परीक्षा की अवधि2 घंटे 30 मिनट
भाषाहिंदी और अंग्रेजी
नकारात्मक अंकनहीं
Official Websitehttps://ctet.nic.in

सीटेट की परीक्षा का आयोजन दो स्तर में कराया जाता हैं। सी.टेट 1 जो कि 1 से 5 तक के अध्यापकों की पात्रता तय करता हैं और सी.टेट 2 जो 6 से 8 तक के अध्यापकों की पात्रता को तय करता हैं। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Detail में जानिंगे कि सीटेट क्या हैं? योग्यता,शुल्क,पाठ्यक्रम और CTET Notification 2022 आदि। (CTET Kya Hota Hai)

CTET क्या हैं? सम्पूर्ण जानकारी |CTET in Hindi

ctet kya hota hai

सीटेट (Central Teacher Eligibility Test) एक प्रमाणित परीक्षा हैं। जिसको पास कर छात्र अध्यापक बनने योग्य हो जाता हैं। इस परीक्षा को पास कर छात्रों को Certificate के रूप में एक प्रमाण मिल जाता हैं। जिससे वह आगामी अध्यापक भर्ती के लिए योग्य (Eligible) हो जाते हैं। यह परीक्षा KVS और NVS जैसे विद्यालयों में अध्यापकों की पात्रता तय करने का कार्य करती हैं।

इस परीक्षा का आयोजन दो स्तर में कराया जाता हैं। अगर आप 1 से 5 तक के छात्रों के अध्यापक बनना चाहते हैं। तो आपको इसकी प्रथम परीक्षा सीटेट 1 में भाग लेना पड़ेगा और यदि आप 6 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं तो इसकी द्वितीय परीक्षा सीटेट 2 में भाग लेना पड़ेगा। यदि आप 1 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं तो इसकी दोनों परीक्षाओं में भाग लेकर पास करना अनिवार्य हैं।

CTET Exam Pattern

सी.टेट परीक्षा का आयोजन दो भागों में कराया जाता हैं। सीटेट 1 और सीटेट 2 इसकी प्रथम परीक्षा 1 से 5 तक के कक्षा के अध्यापक बनने में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए होती हैं। इसकी दूसरी परीक्षा 6 से 8 कक्षा में अध्यापक बनने की रुचि रखने वाले छात्रों के लिए होती हैं।

पेपर 1 का विवरण

विषय के नाम प्रश्न अंक
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030
प्रथम भाषा3030
द्वितीय भाषा3030
गणित3030
पर्यावरण3030
कुल150150

अगर कोई छात्र 1 से 8 तक का अध्यापक बनने में रुचि रखता हैं तो उसे इन दोनों परीक्षाओं में भाग लेना अनिवार्य हैं। दोनों प्रश्न-पत्र 150-150 अंको के होते हैं। जिसको पास करने के लिए सामान्य वर्ग को 60% और अनुसूचित जाति व जनजाति को 55% अंक लाने अनिवार्य होते हैं।

पेपर 2 का विवरण

विषय के नाम प्रश्न अंक
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030
प्रथम भाषा3030
द्वितीय भाषा3030
गणित/विज्ञान/सामाजिक विज्ञान,सामाजिक अध्ययन
(चयनित विषय के अनुरूप)
6060
कुल150150

सीटेट परीक्षा का पाठ्यक्रम |CTET Syllabus in Hindi

● CTET 1 Exam Syllabus – सी.टेट प्रथम परीक्षा में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र से 30 प्रश्न भाषा 1 से 30 प्रश्न (प्रवेश के समय जिस भाषा के लिए आपने आवेदन किया होगा) और भाषा 2 से 30 प्रश्न (प्रवेश के समय जिस भाषा के लिए आपने आवेदन किया होगा) इसके अलावा गणित और पर्यावरण से 30-30 प्रश्न कुल 150 प्रश्न होते हैं। जिसके लिए आपको 2 घण्टे 30 मिनट का समय दिया जाता हैं।

पेपर 1 का विस्तृत पाठ्यक्रम

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र● बाल विकास के सिद्धांत
● आनुवांशिकता और पर्यावरण
● भाषा और विचार
● प्रेरणा और सीखना
भाषा● अनुमान और व्याकरण
● सीखना
● उपचारात्मक शिक्षण
● Reading Unseen Passage
गणित● ज्यामिति और विभाजन
● गणित की भाषा
● अध्यापन की समस्याएं
पर्यावरणीय शिक्षा● पानी और खाना
● परिवार
● सीखने के सिद्धांत
● Concept of EVS

● CTET 2 Exam Syllabus – सी.टेट की द्वितीय परीक्षा में 150 अंको की होती हैं। जिसमें बाल विकास और शिक्षाशास्त्र से 30 प्रश्न भाषा 1 और भाषा 2 से 30-30 प्रश्न (प्रवेश के समय जिस भाषा के लिए आपने आवेदन किया होगा) और 60 प्रश्न आपके चयनित विषय के अनुरूप होते हैं। जैसे – गणित और विज्ञान (गणित,विज्ञान के अध्यापकों के लिए), सामाजिक विज्ञान या सामाजिक अध्ययन (S.St अध्यापकों के लिए)।

(भाषा 1 और भाषा 2 के प्रश्नों की भाषा अपनी भाषा मे ही होती हैं और बाकी प्रश्नों की भाषा हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होती हैं।)

पेपर 2 का विस्तृत पाठ्यक्रम

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र● बाल विकास के सिद्धांत
● प्रेरणा और सीखना
● आनुवांशिकता
● पर्यावरण
भाषा● Reading Unseen Passage
● व्याकरण और अनुमान
● उपचारात्मक शिक्षण
गणित● बीजगणित और ज्यामिति
● सामुदायिक गणित
● शिक्षण समस्याएं
● डेटा संधारण
विज्ञान● प्राकृतिक संसाधन
● विज्ञान का संप्रत्यय
● नवाचार और समस्याएं
सामाजिक विज्ञान/सामाजिक अध्ययन● भूगोल और इतिहास
● राजनीति-शास्त्र
● सामाजिक विज्ञान का संप्रत्यय

CTET की परीक्षाओं में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत Theories अधिक मात्रा में पूछी जाती हैं। जैसे – S-R Theory, Vygotsky Theory,Kohlberg Theory,Piaget Theory,Chomsky Theory और Bloom Taxonomy आदि।

CTET Exam Form Fees

Application Fees● सामान्य (General) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) एक परीक्षा के लिए – 600
● दोनों परीक्षाओं की फीस – 1000
● अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) की एक परीक्षा की फीस – 300
● दोनों परीक्षाओं की फीस – 500

सीटेट परीक्षा हेतु शैक्षिक योग्यता |Educational Qualification for CTET Exam in Hindi

सी.टेट की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को निम्न मानदंडों को पूर्ण करना अनिवार्य हैं। जो इस प्रकार हैं-

सी.टेट प्रथम परीक्षा हेतु शैक्षिक योग्यता (CTET Eligibility in Hindi)

● अगर आप सी.टेट की प्रथम परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Diploma in Elementary Education से कम से कम 50% अंको के साथ पास की होनी अनिवार्य हैं। (यदि आप SC/ST में आते हैं तो 45% अंक होने अनिवार्य हैं।)

● किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.EI.Ed का अंतिम वर्ष पास किया हो। (आप चाहें तो Appearing के माध्यम से पहले भी भर सकते हैं।)

● आपने किसी विशेष शिक्षा में 2 वर्ष का कोर्स पूर्ण किया हो।

सी.टेट द्वितीय परीक्षा हेतु शैक्षिक योग्यता

● अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से Diploma in elementary education के 2 वर्ष की अंतिम परीक्षा पास की हो तो आप इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

● आपने ग्रेजुएशन में 50% अंको के साथ या परास्नातक में 50% अंको के साथ और बी.एड के प्रथम वर्ष की परीक्षा पास की होनी चाहिए। (यदि आप SC/ST में आते हैं तो 45% अंक होने अनिवार्य हैं।)

सीटेट Certificate की वैधता |Validity of CTET Certificate in Hindi

सी.टेट प्रमाण पत्र की वैधता 7 वर्षों तक होती हैं। लेकिन जल्द ही इसकी वैधता Life Time के लिए की जाने की आशंका हैं। जिस पर अभी निर्णय आना बाकी हैं।

सीटेट की यह वैधता खत्म हो जाने के बाद या उससे पहले आप इन परीक्षाओं को पुनः पास कर इन वर्षों में लगातार वृद्धि कर सकते हैं। आप इस परीक्षा मे जितनी बार चाहें उतनी बार हिस्सा ले सकते हैं।

CTET 2022 की परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें? |How to Apply for CTET 2022 Exam in Hindi?

● सी.टेट की परीक्षा में आवेदन करने के लिए सबसे पहले सीटेट की Official Website को Open करें।

● Official Website के Homepage में जाने के बाद Application के Option में Click करें।

● उसके बाद आपके सामने जो Application Form में आपसे जो जानकारी पूछी जाएगी। उसे ध्यानपूर्वक भरे।

● सभी सूचनाओं को सावधानीपूर्वक भर लेने के बाद Submit के Option में Click कर दे।

● उसके बाद Save के Option में Click करके Application Form को Download कर ले।

CTET Official WebsiteClick Here

CTET Exam Notification 2022

परीक्षा का नाम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)
आयोजित की जाएगीकेन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)
आवेदन का माध्यमONLINE
आवेदन की तिथिमई या जून 2022 (परिवर्तनीय)
परीक्षा की तिथिNA
प्रवेश पत्रNA

CTET परीक्षा 2022 की तैयारी कैसे करें?

सी.टेट की परीक्षा को पास करने के लिए यह आवश्यक हैं कि आप Smart Learning करें। यहाँ पर Smart Learning से आशय हैं। Syllabus के अनुसार तैयारी करना। आप जब भी किसी Topic को पढ़े उसे Detail से पढ़ने की आदत डालें। उस प्रकरण के समस्त पहलुओं का ज्ञान अर्जन करें।

परीक्षा देने से 1 हफ्ते पहले जितना आपने पढ़ा हैं उसे पूर्ण रूप से Revision करें। पढ़ाई करते समय Notes बनाने की आदत डालें। एक दिन में Break ले लेकर 3 घण्टे पढ़ाई करें। Exam Pattern को जाने और Previous question papers को देखें।

अपनी कमजोरियों को पहचाने और उस पर मेहनत करें। परीक्षा से पहले Mocks Test में Practice करें। ऐसी किताबे पढ़े जो सी.टेट के पाठ्यक्रम के अनुरूप हो। सी.टेट की परीक्षा पास करने के लिए अपने समयानुसार Time-Table बनाना भी अनिवार्य हैं और उसका पालन करना भी।

CTET करने के बाद क्या करें?

सी.टेट की परीक्षा पास कर लेने के पश्चात आप और अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए दुबारा से फॉर्म भरते रहें और साथ ही KVS और NVS जैसे विद्यालयों में अध्यापकों के लिए आवेदन करें।

इसके साथ-साथ आप अच्छे प्राइवेट विद्यालयों में भी शिक्षक के लिए आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि आपके पास शिक्षक पात्रता प्रमाण पत्र होगा। जिस कारण उन विद्यालयों में आपकी नियुक्ति की आशा बढ़ जाती हैं।

अगर आप सीटेट Qualified हैं तो आपको निम्न क्षेत्रों में लाभ होने की मात्रा अधिक बढ़ जाती हैं। जैसे- NVS,KVS,Army Public School,DSSSB, HTET और सभी प्राइवेट विद्यालय।

निष्कर्ष |Conclusion

सी.टेट क्या हैं? (CTET Kya Hai) यह छात्रों को शिक्षक बनने के लिए योग्य घोषित करने वाला एक प्रमाण पत्र हैं। जो आपको शिक्षक बनने की अनुमति प्रदान करता हैं। इसकी अंतर्गत NCERT आधारित प्रश्न दिये होते हैं।

तो दोस्तों आज आपने जाना कि CTET क्या हैं? (CTET Kya Hai) योग्यता,पाठ्यक्रम,वैधता, Notification 2022 आदि। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने अन्य मित्रों के साथ भी अवश्य शेयर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *