नेतृत्व क्या हैं What is Leadership in Hindi

नेतृत्व (Leadership) से आशय हैं किसी व्यक्ति या किसी समूह का निर्देशन करना अर्थात किसी कार्य के सम्पूर्ण करने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करना और सभी को मार्ग प्रसस्त करना। इसके द्वारा व्यक्ति अपनी क्षमताओं एवं अपने बौद्धिक स्तर के आधार पर किसी को राह दिखाने का कार्य करता हैं।

एक अच्छा नेतृत्व Leadership वही होता हैं जो दूसरों को सही राह दिखता हैं।

नेतृत्व (Leadership) क्या हैं?

नेतृत्व (Leadership) क्या हैं?

जिन व्यक्तियों में क्षमता होती हैं कि वह अपने विचारों से दूसरों को प्रभावित कर सकें एवं ऐसे लोग जो अपने विचारों से दूसरों के मनोबल में वृद्धि करने का कार्य करते हैं। ऐसे लोगों के अंदर नेतृत्व करने की कला होती हैं और ऐसे व्यक्तियों में समूह का निर्देशन करने की कला होती हैं।

मार्गदर्शन करने वाले व्यक्ति को ही समाज के नेता के रूप में घोषित किया जाता हैं। उसके अंदर वह क्षमता होती हैं कि वह हर परिस्थिति में समाज या समूह का मार्गदर्शन कर सकता हैं।

नेतृत्व की परिभाषा

“नेतृत्व एक प्रभाव हैं जिसमें जो भी व्यक्ति नेता की स्थिति में होता हैं वह दूसरे व्यक्तियों को प्रभावित करता हैं।”

काटज

“किसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए संदेश द्वारा लोगों को प्रभावित कर सकने की कला हैं।”

डोनेल

“यह वह क्रिया हैं जिसमें एक नेता लोगों पर अपना प्रभाव डालता हैं और वह उद्देश्य प्राप्ति हेतु व्यक्तियों का मार्गदर्शन करता हैं।”

बेरन और बारने

नेतृत्व की विशेषता

  • नेतृत्वकर्ता का व्यक्तित्व प्रभावशाली एवं आकर्षित होना चाहिए।
  • उसके अंदर दूसरे व्यक्ति का मार्गप्रशस्त करने की कला होनी चाहिए।
  • किसी भी परिस्थिति में सामान्य स्वभाव रखने वाला व्यक्ति होना चाहिए।
  • संवेगात्मक भावों में उस व्यक्ति का पुर्ण नियंत्रण होना चाहिए। जिससे उसे किसी भी परिस्थिति को संभालने में सहायता मिल सकें।
  • समाज के साथ समायोजन रखने वाला व्यक्ति के अंदर यह योग्यता विद्यमान रहती हैं।

नेतृत्व (Leadership) के प्रकार

यह सामान्यतः 3 प्रकार के होते हैं जो इस प्रकार हैं-

1- व्यक्तित्व केंद्रित – ऐसा व्यक्ति जो समाज में बिना किसी पद में आसीन हुए अपने व्यक्तित्व के आधार पर ममार्गदर्शन करने की क्षमता रखते हैं ऐसे व्यक्तियों के अंदर जन्मजात संचालन करने की क्षमता विद्यमान रहती हैं और ऐसे व्यक्ति सदैव दूसरों का मार्गदर्शन करने में अपनी रुचि रखते हैं।

2- पद केंद्रित – ऐसे व्यक्ति जो किसी जिम्मेदाराना पद पर आसीन होते हैं और वह जिस समूह या जिस पार्टी से जुड़े होते हैं उनके उद्देश्यों की प्राप्ति करने में अपना बहुमूल्य योगदान देते हैं। ऐसे व्यक्ति में हर परिस्थिति में सामंजस्य बैठाने की कला विद्यमान होती हैं और ऐसे व्यक्तियों का अपने संवेगों पर नियंत्रण होता हैं। जैसे कोई नेता हजारों समर्थन कर्ता का मार्गदर्शन करता हैं।

3- कार्य केंद्रित – इसमें समान्यतः ऐसे व्यक्ति आते हैं जो अपने कार्यो के माध्यम से दूसरों को प्रभावित करते हैं अर्थात जिन व्यक्तियों में जम्म से ही किसी कार्य को करने में महारत हाशिल होती हैं ऐसे व्यक्ति किसी कार्य को सम्पन्न कराने में अपनी महत्वपुर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं और उस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करते हैं। ऐसे व्यक्तियों को प्रायः एक मैनेजर के रूप में देखा व रखा जाता हैं।

निष्कर्ष

नेतृत्व Netrtv एक कला एवं कौशल हैं जिसके आधार पर एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के निर्देशन करने का कार्य करता है। ऐसे व्यक्तियों का व्यक्तित्व जन्म से ही प्रभावशाली होता हैं यह अपने विचारों के माध्यम से दूसरों को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। जिसके अंदर दूसरों का मार्गदर्शन करने की क्षमता की मात्रा जितनी अधिक होती हैं। उसे समाज मे उत्तरदायित्व वाले कार्य सौपें जाते हैं। अगर आपके पास भी ऐसी क्षमता हैं तो अपने उत्तरदायित्व एवं ज़िम्मेदारी निभाने हेतु तैयार हो जाए। तो मेरे दोस्तों आज आपने जाना नेतृत्व क्या है, What is Leadership परिभाषा, विशेषता और प्रकार, आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से कुछ नया सिखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वह भी इससे कुछ सिख सकें। अपने सुझाव हेतु हमें कमेंट करें।

4 thoughts on “नेतृत्व क्या हैं What is Leadership in Hindi”

      1. रतनलाल सबसे नीचे कांटेक्ट में क्लिक करिये वहाँ हमनें अपनी g.mail id दे राखी हैं आप अपनी बात हमें पंहुचा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *