31. Goitre रोग किसकी कमी के कारण होता है?
a) फ्लोरिन
b) विटामिन सी
c) विटामिन ए
d) आयोडीन
उत्तर- आयोडीन
32. निम्नलिखित में से वायरस से होने वाली बीमारी नही है?
a) एड्स
b) डेंगू
c) इन्फ्लूएंजा
d) टाइफाइड
उत्तर- टाइफाइड
33. काला-अजार निम्नलिखित में से किससे होता है?
a) ट्रीपनोसोमा
b) बैक्टेरिया
c) असकैरिस
d) लैष्मानिया
उत्तर- लैष्मानिया
34. मिनीमाटा बीमारी होती है-
a) कैडमियम
b) लेड
c) मरकरी
d) आर्सेनिक
उत्तर- मरकरी
35. ब्लड प्रेशर मापने के लिए उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है-
a) मैनोमीटर
b) स्फीगमोमैनोमीटर
c) बैरोमीटर
d) पोटेनशियोमीटर
उत्तर- स्फीगमोमैनोमीटर
36. सिरके में पाया जाता है-
a) एसिटिक एसिड
b) फोरमिक एसिड
c) टार्टरिक एसिड
d) ऑक्जेलिक एसिड
उत्तर- एसिटिक एसिड
37. कोशिका केन्द्रक की खोज की-
a) रोबर्ट हुक
b) रोबर्ट ब्राउन
c) विरचौ
d) स्लीडन
उत्तर- रोबर्ट ब्राउन
38. एपीकल्चर सम्बन्धित है-
a) मधुमक्खी पालन
b) रेशम कीट पालन
c) मतस्य पालन
d) फलों के अध्ययन से
उत्तर- मधुमक्खी पालन
39. निम्नलिखित में से किसमें केन्द्रक अनुपस्थित होता है?
a) लाल रक्त कोशिका
b) सफेद रक्त कोशिका
c) गार्ड कोशिका
d) एपीडर्मल कोशिका
उत्तर- लाल रक्त कोशिका
40. निम्नलिखित में से प्लांट हॉर्मोन नही है-
a) ऑक्सीन
b) एस्कॉर्बिक एसिड
c) साइटोकाइनिन
d) एबीसीसिक एसिड
उत्तर- एस्कॉर्बिक एसिड
जाने- 40+ Child Development and Pedagogy MCQs
तो दोस्तों आज आपने हमारी इस पोस्ट 40+ Science GK MCQ in Hindi |Science GK MCQs for Competitive Exams के माध्यम से 40+ विज्ञान बहुविकल्पीय प्रश्नों का अध्ययन किया। हम आशा करते हैं कि यह सभी प्रश्न आपके भविष्य को उज्ज्वल बनाने हेतु लाभदायक सिद्ध हो।
इसी तरह हमने आपके लिए अनेकों MCQ तैयार किये हैं जो आपको कंपटीटिव परीक्षाओं में अच्छे अंको से पास होने में सहायता प्रदान कर सकते है।