11. निम्नलिखित में से कोयले का एक प्रकार नहीं है-
a) लिग्नाइट
b) तार
c) बिटुमिन
d) पीट
उत्तर- तार
12. निम्नलिखित में से शू पॉलिश बनाने में किसका उपयोग किया जाता है?
a) बिटुमिन
b) लुब्रिकेटिंग ऑइल
c) पेट्रोल
d) पैराफिन वैक्स
उत्तर- पैराफिन वैक्स
13. निम्नलिखित में से किसे “ब्लैक गोल्ड” भी कहा जाता है?
a) पेट्रोलियम
b) CNG
c) कोयला
d) डीजल
उत्तर- पेट्रोलियम
14. इनमें से जीवाश्म ईंधन का उदाहरण नहीं है-
a) नेचुरल गैस
b) सनलाइट
c) पेट्रोलियम
d) कोयला
उत्तर- सनलाइट
15. ऊर्जा के उत्पादन से कौन सा कोशिकांग सम्बन्धित है?
a) क्लोरोप्लास्ट
b) माइटोकांड्रिया
c) वेक्यूओल
d) केन्द्रक
उत्तर- माइटोकांड्रिया
16. निम्नलिखित में से कौन सा हॉर्मोन मास्टर ग्लैंड से निकलता है?
a) इन्सुलिन
b) ग्रोथ हॉर्मोन
c) थायरोक्सिन
d) एड्रेनलिन
उत्तर- ग्रोथ हॉर्मोन
17. मानव कोशिका में कितने जोड़ी गुणसूत्र उपस्थित होते हैं?
a) 22
b) 23
c) 46
d) 44
उत्तर- 23
18. बल का SI मात्रक होता है-
a) किलोग्राम
b) न्यूटन
c) ग्राम
d) जूल
उत्तर- न्यूटन
19. दाब का SI मात्रक है-
a) न्यूटन
b) पास्कल
c) न्यूटन मीटर
d) किलोग्राम पर स्क्वायर मीटर
उत्तर- पास्कल
20. दाब बराबर है-
a) फोर्स×एरिया
b) फोर्स÷एरिया
c) फोर्स+एरिया
d) फोर्स-एरिया
उत्तर- फोर्स÷एरिया